बोकारो जिले में कानून व्यवस्था बनाएं रखने तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बोकारो पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने पुलिस केंद्र, बोकारो से मोटरसाइकिलों के साथ रक्षक राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर रात्रि गश्त के लिए रवाना किया।
संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त से अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
रक्षक राइडर्स के माध्यम से शहर के संवेदनशील, भीड़भाड़ वाले एवं अपराध संभावित क्षेत्रों में रात के समय नियमित एवं सघन गश्त की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है, ताकि आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी, समन्वित पुलिसिंग पर जोर
इस अवसर पर जिले के शहरी क्षेत्र के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रवीण कुमार सिंह (उपमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास), आलोक रंजन (पुलिस उपाधीक्षक, नगर), अनिमेष गुप्ता (उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय), विद्या शंकर (पुलिस उपाधीक्षक, यातायात विभाग) तथा प्रणव कुमार (इंस्पेक्टर, पुलिस केंद्र बोकारो) शामिल थे। इसके अतिरिक्त बीएस सिटी, सेक्टर-4, 6, 12, हरला, चास, बालीडीह, चिरा चास एवं बालीडीह ओपी क्षेत्र के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
आम जनता से सहयोग की अपील, सतर्कता ही सुरक्षा का आधार
बोकारो पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर, दुकान एवं प्रतिष्ठान को सुरक्षित रूप से बंद रखें, रात के समय संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर नजर बनाए रखें तथा सीसीटीवी कैमरे एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करें। किरायेदारों एवं घरेलू सहायकों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं और घर बंद कर बाहर जाने की स्थिति में संबंधित थाना को सूचना दें।
आपात स्थिति में तुरंत करें संपर्क
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए 112 डायल करें।महिला सहायता हेतु 1091/181, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 101 तथा एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 पर संपर्क किया जा सकता है। बोकारो पुलिस नागरिकों के सहयोग से शहर को सुरक्षित, शांत एवं अपराधमुक्त बनाए रखने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
