तनिष्क लूट प्रयास के बाद पुलिस अलर्ट, दो अलार्म सिस्टम अनिवार्य


बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में लुटेरों द्वारा लूट का प्रयास होने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. टाउन हॉल में पुलिस के साथ सर्राफा व्यवसायियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें व्यवसायियों ने भी पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि तनिष्क ज्वेलर्स में दो जगहों पर अलार्म का स्विच था. एक स्विच तो लुटेरों को दिखा, मगर दूसरा गुप्त रूप से रखा हुआ स्विच नहीं दिखा।



उसी स्विच का इस्तेमाल दुकान के स्टाफ ने किया। जिससे अलार्म बज उठा और उसकी आवाज सुनकर लुटेरे भाग खड़े हुए. इसलिए सभी दुकानदारों को दो-दो अलार्म का स्विच रखना होगा। इसके अलावे एक ऐसा अलार्म सिस्टम भी दुकानदारों द्वारा लगाई जाए, जिसमें अलार्म का बटन दबते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी इमरजेंसी कॉल जाने लगे. ताकि समय रहते पुलिस उस जगह तक समय पर पुलिस पहुंच सके. उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर एक बोर्ड लगे, जिसमें चेहरे पर नकाब और हेलमेट पहनकर अंदर आने की इजाजत नहीं देने का जिक्र हो. 


व्यवसायियों ने कहा दुकानदारों को मिले हथियारों का लाइसेंस 

व्यवसायी देवी दास ने कहा कि व्यवसायियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिवाल्वर का लाइसेंस दिया जाना चाहिए। वहीं त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के सुरेश कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ व्यवसायियों की बैठक में काफी कुछ अच्छी बातें उभरकर सामने आई, जिसके आलोक में पुलिस कप्तान ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. हम ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे दुकान में मॉस्क, टोपी आदि नकाब लगाकर नहीं आएं. चास-बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि व्यवसायियों के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही. 

और नया पुराने