प्रिशु और मोहित बने मास्टर डीपीएस, तो हर्षिता व शिवांगी को मिला मिस डीपीएस का खिताब


बोकारो के सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सत्र 2025-26 के 12वीं कक्षा के कुल 428 छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान बच्चों में विद्यालय से निकलकर जीवन के नए पायदान की ओर आगे बढ़ने की जहां खुशियां थीं, वहीं विद्यालय परिवार से बिछड़ने का दुख भी दिखा। विद्यालय के अश्वघोष कला क्षेत्र में आयोजित समारोह के दौरान 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के सम्मान में मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार एवं इस अवसर पर आयोजित टैलेंट शो के निर्णायकों का स्वागत किए जाने के बाद रंगारंग प्रस्तुतियों की कड़ी शुरू हुई। आरंभ में 11वीं के छात्र-छात्राओं ने आर्केस्ट्रा प्रेजेंटेशन में विभिन्न वाद्य-यंत्रों पर सुर-ताल का सुंदर सामंजस्य प्रस्तुत किया। हम रहें या ना रहें, कल याद आएंगे ये पल..., कभी अलविदा न कहना... जैसे गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति से उन्होंने सबका भरपूर सराहना पाई। इसके बाद 12वीं के विद्यार्थियों ने ऊर्जावान समूह-नृत्य से समां बांध दिया। 

विद्यार्थियों को स्मृति फलक किया गया भेंट 

गीत-संगीत की इस पेशकश के बाद टैलेंट शो हुआ। इसमें गायन-वादन, नृत्य, कविता, संभाषण, रैंप-वॉक, प्रश्नोत्तरी आदि के जरिए उन्होंने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की तथा अपने अनुभव भी साझा किए। हेड बॉय प्रिशु आनंद डे व हेड गर्ल हर्षिता प्रणीत ने अपने उद्गार में विद्यालय में बिताए पलों को जीवन का स्वर्णिम, गौरवमयी और अविस्मरणीय क्षण बताया। इस अवसर पर पूरे सत्र के दौरान विद्यार्थियों के समेकित प्रदर्शन के आधार पर हेड बॉय प्रिशु आनंद डे और मोहित कुमार को मास्टर डीपीएस एवं हेड गर्ल हर्षिता प्रणीत व शिवांगी मिश्रा को मिस डीपीएस के खिताब से नवाजा गया। वहीं, ईशान गौरव मास्टर वर्सेटाइल, अनुश्री त्रिपाठी व सिद्धि श्री मिस वर्सेटाइल, वरुणादित्य रॉय मास्टर स्टाइल आइकॉन, श्रुति प्रिया मिस स्टाइल आइकॉन, गार्गी शर्मा मिस पॉपुलर, तो आयुष सुमन मास्टर पॉपुलर घोषित किए गए। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने इन सभी को सैश पहनाकर सम्मानित किया। विदा हो रहे सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से स्मृति-फलक भेंट किए गए गए। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने विद्यालय से विदा हो रहे छात्र-छात्राओं के भावी जीवन और सफल करियर के प्रति अपनी शुभकामनाएं दीं। 

और नया पुराने