बोकारो जिले के चंदनकियारी में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चंदनकियारी–सुतरीबेड़ा रोड पर बिचाली लदा एक पिकअप वैन अचानक बिजली की तार के संपर्क में आ गया. जिसकी वजह से बिचाली में आग लग गई. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन क्षमता से अधिक बिचाली लेकर आ रहा था। अधिक ऊंचाई और ओवरलोड के कारण बिचाली ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से सट गई, जिससे एसएस क्लब के सामने शॉर्ट सर्किट हो गया और बिचाली में आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही क्षणों में लपटें तेज हो गईं और स्थिति भयावह हो गई।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इस दौरान वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए पिकअप वैन से जलती हुई बिचाली को नीचे फेंक दिया और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो आसपास के इलाके में जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर पिकअप वैन में क्षमता से अधिक बिचाली लादकर ले जाया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और बिजली के तारों की ऊंचाई बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Tags
झारखण्ड
