नशे में धुत ट्रेलर चालक का कहर, पिंड्राजोरा में 13 राहगीरों को कुचला, एक की मौत


बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के संथालडीह से लेकर चौवाटांड़ मोड तक नशे में धुत ट्रेलर चालक ने कई 13 राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें सभी घायल हो गए. जिसमें से एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना सोमवार को दोपहर के बाद की है। पिड्राजोरा पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों  का उपचार शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार नशे में धुत एक ट्रेलर चालक वाहन संख्या  JH-09AF- 8936  चास से पुरुलिया की ओर जा रहा था। चालक ने संथालडीह मोड़ से गाड़ी को बेतरतीब ढंग से चला रहा था. जिसके कारण सड़क पर चल रहे एक साईकिल, एक मोटरसाइकिल तथा दो ऑटो को अपनी चपेट मे ले लिया। 


सदर अस्पताल व पीएमसीएच में हो रहा घायलों का इलाज

जिसकी वजह से इस घटना में 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें से ऑटो सवार पुरुलिया जिले के बरटांड़ -गूंजा  मंटू लाल महतो के पुत्र सुरेश महतो ( 26 ) की मौत सदर अस्पताल में मौत हो गई। जिसमें से दो घायलों में खूंटाडीह निवासी 25 वर्षीय प्रसेनजीत महतो और पोखन्ना निवासी धनंजय प्रमाणिक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस सभी वाहन को थाने मे ले गई है। सभी घायल आलोकडीह, झालबरदा, जयतारा, आमूरामु, पोखन्ना, कुरमा व खूंटाडीह के रहने वाले हैं. घायलों में प्रेम कुमार, सपन बाउरी, लालमोहन मांझी, उषा देवी, धनंजय महतो, धनंजय प्रमाणिक आदि के नाम शामिल हैं. 




और नया पुराने