राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 की औपचारिक घोषणा किए जाने के साथ ही जिले के चास नगर निगम क्षेत्र एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार आदि उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
नाम निर्देशन की प्रक्रिया 29 जनवरी से, 04 फरवरी अंतिम तिथि
उन्होंने बताया कि महापौर/अध्यक्ष सहित वार्डों सदस्य पद को लेकर प्रत्याशियों के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी, जो 04 फरवरी 2026 तक चलेगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 05 फरवरी, नाम वापसी 06 फरवरी तथा चुनाव चिन्हों का आवंटन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या 68 एवं 69 (दिनांक 08 जनवरी 2026) के अंतर्गत महापौर/अध्यक्ष पदों सहित वार्डों का आरक्षण निर्धारित किया गया है। आरक्षण से संबंधित विस्तृत विवरण प्रपत्र-3 में जिला गजट में प्रकाशित कर संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। वहीं, चास नगर निगम एवं फुसरो नगर परिषद के लिए निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। सभी पदाधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं, ताकि प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
नगर निकायों की संरचना एवं जनसंख्या विवरण
मौके पर डीईओ सह डीसी के निर्देश पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) मो. सफीक आलम ने बताया कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 के अंतर्गत जिले के दो नगर निकाय शामिल हैं. चास नगर निगम (वर्ग–ख), कुल वार्ड – 35, मतदाता 162073 हैं. फुसरो नगर परिषद (वर्ग–ख), कुल वार्ड – 28 में 65082 मतदाता हैं. कहा कि 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 के लिए मतदाता सूची तैयार की गई है। फोटो रहित मतदाता सूची जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
मतदान केंद्रों व भवनों की संख्या
निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों का वर्गीकरण किया गया है। मतदान केंद्र/भवनः चास नगर निगम - मतदान केंद्र – 130 | मतदान भवन – 54 है. मतदान केंद्र/भवनः फुसरो नगर परिषद: मतदान केंद्र – 65 | मतदान भवन – 43 है. मतगणना एवं बज्रगृह का स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति, चास (बोकारो) में स्थापित किया गया है।
निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार है
अधिसूचना प्रकाशन – 28 जनवरी 2026, नाम निर्देशन – 29 जनवरी से 04 फरवरी 2026, जांच – 05 फरवरी 2026, नाम वापसी – 06 फरवरी 2026, प्रतीक आवंटन – 07 फरवरी 2026, मतदान – 23 फरवरी 2026 (सुबह 7 से शाम 5 बजे तक), मतगणना – 27 फरवरी 2026 को होगी। नोटा का विकल्प नहीं रहेगा। नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 में नोटा (None of the Above) का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के लिए अधिकतम निर्वाचन व्यय सीमा निर्धारित की गई है। चास नगर निगम: महापौर – ₹15 लाख एवं वार्ड पार्षद – 3 लाख रुपए हैं. फुसरो नगर परिषद: अध्यक्ष – ₹6 लाख एवं वार्ड पार्षद – 1.5 लाख रुपए हैं.
कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था : एसपी
मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है तथा प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीटीओ मारूति मिंज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
