कसमार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, चिंटू शू सेंटर से अवैध विदेशी शराब बरामद


सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बोकारो जिला के कसमार थाना अंतर्गत खैराचातर स्थित महाबीर चौक के पास चिंटू शू सेंटर में छापामारी की गई।छापामारी के दौरान दुकान से विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से अनीश कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब को विधिवत जब्त करते हुए संबंधित धाराओं के तहत अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उत्पाद विभाग लगातार कर रही कार्रवाई 

जब्त शराबों में Iconiq White 375 ml – 35 पीस, Iconiq White 180 ml – 96 पीस, McDowell’s No.1 375 ml – 25 पीस, McDowell’s No.1 180 ml – 48 पीस, Sterling B7 375 ml – 34 पीस, Royal Stag 180 ml – 56 पीस, Royal Stag 375 ml – 24 पीस शामिल है. इस छापामारी अभियान में विजय कुमार पाल, निरीक्षक उत्पाद बोकारो, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक उत्पाद सदर सह तेनुघाट, महेश दास, अवर निरीक्षक उत्पाद चंद्रपुरा सह बेरमो अंचल एवं अधीनस्थ उत्पाद बल शामिल थे। उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है।



और नया पुराने