बोकारो इस्पात नगर के जनवृत्त 9 डी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व आयोजन समिति की ओर से कलश यात्रा निकली गई। बैशाली मोड़ से कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा सेक्टर 9 स्थित नवनाथ मंदिर में कलश भरा गया. पूजा करने के पश्चात नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए बैशाली पहुंची। जिसमें अतिथि के रूप में विवेक कुमार सिंह एवं कुमार अमित भाजपा नेता शामिल हुए।
पूर्व सांसद पीएन सिंह ने किया उद्घाटन
इसके बाद श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह किया। कार्यक्रम में शामिल समिति के प्रमुख लोगों में यजमान योगेंद्र कुमार चौधरी, शालिनी कुमारी,रवि शंकर, विकाश राजहंस, मनीष कुमार पाण्डेय, राम नरेश प्रसाद, अशोक कुमार, महली बीरेंद्र कुमार, गगन दास, मधुसूदन, रामकुमार,गौरांग, हरिराम, सुनील कुमार महतो, सुमीत कुमार अरुण कुमार, सुजीत कुमार, जयंत दत्ता, विजय कुमार महतो, नरेश कन्धवे, गणेश अग्रवाल, अनमोल,बलराम कृष्णा,ओमप्रकाश,आदित्य तिवारी, नेहा देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी, एके वर्मा, राजीव कंठ ,रामसुमेर सिंह, द्वारिका मुन्ना, नागेंद्र पूरी मौजूद रहे।
Tags
धर्म
