6 साल से निकाय चुनाव नहीं, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा: भाजपा


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बोकारो जिला भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक दिवसीय महा धरना नगर निगम कार्यालय के समक्ष जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में दिया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं एवं जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की एवं इसके शीघ्र निराकरण की मांग की। बोकारो के पूर्व विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है, उन्होंने कहा कि आज हम यहां किसी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र के अधिकार, नगर की आवाज़ और जनहित के लिए एकत्रित हुए हैं।  कार्यक्रम के निमित्त नियुक्त प्रभारी चंदनक्यारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी  ने  कहा कि माल महाराज की और मिर्जा खेले होली।  यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगर निकाय चुनाव समय पर नहीं कराए जा रहे हैं, तिथि घोषित नहीं हो रही है.  दलीय आधार से चुनाव कराने के लिए सरकार भाग रही है. ईवीएम की जगह बेल्ट पर पेपर से चुनाव कराने की बात हो रही है. यह दर्शाता है कि यह सरकार भयभीत है.  


झारखंड सरकार की मंशा साफ नहीं 

धनबाद लोकसभा के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने महाधरना के माध्यम से झारखंड में जनविरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी बात रखी। झारखंड की वर्तमान सरकार ने पिछले लगभग 6वर्षों से नगर निकाय चुनावों को रोककर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। सरकार की मंशा साफ नहीं। नगर निकाय चुनाव अविलंब कराए जाएं। भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली दूर हो। जब तक जनता को उनका लोकतांत्रिक हक नहीं मिल जाता, भाजपा का यह संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप इस कार्यक्रम के संयोजक टिंकू तापड़िया, धीरज झा, संजय त्यागी, पूर्व जिप चेयरमैन मिहिर सिंह,अर्चना सिंह ,मुकेश राय, निवर्तमान उपमहापौर अविनाश कुमार,डॉ परिंदा सिंह, राजीव कंठ, कमलेश राय,दिलिप श्रीवास्तव हरिष चंद्र सिंह, बिक्की राय,अमर स्वर्णकार, हरिपद गोप, अविनाश सिंह, कुलदीप महथा,रितु रानी सिंह, धर्मेन्द्र महथा, ऋषभ राय, अरविंद राय, रघुनाथ टुड्डू आदि मौजूद थे. 

और नया पुराने