एमजीएम स्कूल के 6 खिलाड़ी अंडर 17 गतका टीम नेशनल्स गेम के लिए रायपुर रवाना


छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले अंडर अंडर -17 गतका प्रतियोगिता जो की स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई की ओर से 17 से 22 जनवरी तक आयोजित की जा रही है.  जिसमें एमजीएम स्कूल के 6 खिलाड़ी गतका के झारखंड टीम में शामिल है. ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूली खेलों में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। गतका में  शामिल खिलाड़ियों में शौर्य, देवराज, तेजस्वी नारायण, रिया सिंह,ऋषिका कुमारी एवं माया कुमारी खिलाड़ियों के साथ विनायक वैभव धनबाद टीम कोच तथा झारखंड सरकार की ओर से संजय यादव  प्रतिनिधित्व करेंगे। 

सभी खिलाड़ियों के लिए लगाया गया था कैंप 

विगत 12 दिनों से सभी खिलाड़ियों का खेल गांव रांची में झारखंड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों का कैंप लगाया गया था. जिसमें झारखंड के गतका प्रशिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी गई तथा पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी नेशनल स्कूल गेम्स के जूडो प्रतियोगिता में झारखंड का नाम रोशन करेंगे। स्कूल के प्राचार्य फादर डॉक्टर जोशी वरघेस,उप प्राचार्य रेखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, एकेडमी इंचार्ज जॉर्ज जोसेफ एवं खेल प्रशिक्षकों में राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, वंदना कुमारी, पूनम कुमारी, मोहसिन, सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की. 

और नया पुराने