बोकारो के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में लहराया परचम, डीसी ने दी शुभकामना


उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में  23 से 25 जून 2025 तक आयोजित 42वीं ताइक्वांडो ऑफिशियल नेशनल प्रतियोगिता में बोकारो के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य व जिले का मान बढ़ाया है। चीरा चास, वास्तु विहार–5 स्थित आर.आर. नृत्यशाला एंड आर्ट्स की प्रिंसिपल रजनी पढ़ी के मार्ग दर्शन और कला केंद्र सेक्टर-2 स्थित नाक आउट अकादमी के कोच रंजन कुमार के प्रशिक्षण में प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने देशभर के प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

खिलाड़ियों ने नाम किया रोशन

आयोजित प्रतियोगिता में रेवंत जयेंद्र पाढ़ी ने स्वर्ण पदक, ऋतिका एवं प्रिया ने रजत पदक जीता है। इन खिलाड़ियों ने कठोर प्रशिक्षण, अनुशासन और एथलेटिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए न केवल अपने संस्थान का नाम रोशन किया, बल्कि झारखंड को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक सशक्त उपस्थिति दिलाई है।

डीसी ने दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन

उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन को लेकर बधाई देते हुए कहा कि बोकारो की प्रतिभा ने फिर यह सिद्ध कर दिया है कि संसाधन से ज्यादा जरूरी समर्पण और मेहनत होती है। जिला प्रशासन खेलों को हरसंभव सहयोग देगा। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन आदि मौजूद थे।

और नया पुराने