ACB का शिकंजा: रिश्वतखोर डॉक्टर की पोल खुली, 3000 लेते रंगे हाथ दबोचा


हजारीबाग के चौपारण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश कुमार को 3000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में उज्ज्वल कुमार सिन्हा की डेटसन रेडिगो गाड़ी संख्या-JH 01 DG-8944 का एमओयू ममता वाहन के लिए 14 मार्च 2024 को हुआ था। उस गाड़ी का किराया 20 अक्टूबर 2024 तक का कर दिया गया था। 21 अक्टूबर 2024 से लेकर अब तक के किराए के भुगतान के लिए गाड़ी मालिक ने डॉ सतीश कुमार से आग्रह किया था, लेकिन डॉक्टर ने किराया भुगतान के एवज में 5000 रुपए रिश्वत की मांग कर दी। लेकिन गाड़ी मालिक रिश्वत देना नहीं चाह रहा था। उसने इसकी सूचना एसीबी को दी।

एसीबी ने 30 जून को छानबीन कर पुष्टि की

एसीबी ने 30 जून को ही छानबीन कर इसकी पुष्टि कर ली। उसके बाद एक जुलाई को गाड़ी मालिक 3000 रुपए डॉक्टर को जैसे ही दिया, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने डॉक्टर को पकड़ लिया।

और नया पुराने