कसमार के दांतु स्थित हंगरी होटल में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़


सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना अंतर्गत दांतू गांव स्थित एन एच किनारे हंगरी होटल के बेसमेंट में छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान वहां भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब एवं नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई।प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इस स्थान पर नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालन कुंडौरी निवासी विनोद साव द्वारा किया जा रहा था। यहां अवैध तरीके से विभिन्न नामी ब्रांड की नकली विदेशी शराब तैयार कर बाजार में बेचने की योजना बनाई जा रही थी।

छापेमारी में भारी मात्रा में बरामद हुआ अवैध शराब


छापामारी में विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां, बोतलें, तथा बड़ी मात्रा में तैयार रंगीन शराब जप्त की गई। जब्त शराब में - B7 : 375 ml – 21 केस, 180 ml – 3 केस, 750 ml – 8 केस,  8 PM : 375 ml – 5 केस, 750 ml – 1 केस,  ICONIQ : 375 ml – 28 केस, 180 ml – 2 केस, 750 ml – 2 केस, BP (Blenders Pride) : 375 ml – 14 केस, 750 ml – 3 केस, McDowell No.1 : 375 ml – 17 केस, 750 ml – 3 केस, Signature : 375 ml – 10 केस, 180 ml – 10 केस, 750 ml – 5 केस, Royal Challenge : 375 ml – 7 केस, 180 ml – 10 केस, 750 ml – 1 केस, Royal Stag : 375 ml – 4 केस, 180 ml – 1 केस, 750 ml – 3 केस, तैयार रंगीन शराब : 16 जर्किन, लगभग 800 लीटर जब्त किया गया. कुल 158 पेटी, 4104 बोतल, 2212.64 लीटर शराब जब्त किया गया. 

टीम ने शराब बनाने की सामग्री भी किया जब्त

शराब की पेटियों के अलावा, छापामारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतलें एवं कैरेमल (रंग मिलाने का रसायन) भी बरामद किए गए। यह सभी नकली विदेशी शराब बनाने में उपयोग की जा रही सामग्री थी।इस पूरे मामले में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। विभाग आगे की जांच कर रहा है और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।उक्त कार्रवाई में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास, थाना प्रभारी कसमार साथ ही विभागीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल उपस्थित रहे।


और नया पुराने