ट्रेन में छोड़े गए बैग से मिला 18.3 किलो गांजा, RPF ने जब्त कर शुरू की कार्रवाई


आरपीएफ कमांडेंट रांची पवन कुमार के दिशा-निर्देशन में दिनांक 07 अगस्त को मूरी एवं सुहिसा पोस्ट के चार सतर्क जवान एएसआई लडूरा सवाईयां, कांस्टेबल सत्यानंद कुमार, कांस्टेबल यशवंत कुमार मौर्य उक्त ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात थे। मूरी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद कोच संख्या एस-3 के गेट के पास दो संदिग्ध पिट्ठू बैग बिना स्वामी के पाए गए। जवानों द्वारा तत्काल यात्रियों से पूछताछ की गई, परंतु किसी ने भी इन बैगों पर स्वामित्व नहीं जताया। 

बैग की जांच में मिला गांजा

संदेह के आधार पर दोनों बैगों की सावधानीपूर्वक जांच की गई, जिनमें भूरे रंग की प्लास्टिक में लिपटे दो पैकेट पाए गए। ऑपरेशन 'नार्कोस' के अंतर्गत आरंभिक जांच में ही इनमें मादक पदार्थ होने की संभावना जताई गई। सूचना मिलते ही पोस्ट कमांडर,मूरी, संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात एएससी, आरपीएफ रांची अशोक कुमार सिंह को सूचित किया गया। जो स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी निगरानी में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, पैकेट खोले गए एवं गवाहों की उपस्थिति में इनकी जांच की गई। 

बरामद पैकेटों का वजन 18 किलो निकला

बरामद पैकेटों को मूरी पार्सल कार्यालय में तौला गया, जिसका कुल वजन: 18.3 किलोग्राम, गांजा की अवैध तस्करी एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। अतः उप निरीक्षक रवि शंकर द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उक्त मादक पदार्थ को जब्त किया गया। उसके बाद जब्त गांजा को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए जीआरपीएस मूरी को सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में सम्मिलित अधिकारी, कर्मचारी निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक - रवि शंकर, सहायक उपनिरीक्षक - लडूरा सवाईयां, कांस्टेबल  सत्यानंद कुमार, यशवंत कुमार मौर्य मौजूद थे।

और नया पुराने