28 अगस्त को जरीडीह और कसमार थाना क्षेत्र के तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। उन सभी के निशानदेही पर चोरी किए सामानों को भी जब्त किया गया. इस संदर्भ में बहादुरपुर निवासी शशि शेखर ने 29 अगस्त को जरीडीह थाना में चोरी होने की घटना मामला दर्ज किया गया था.
उसके बाद पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की ओर से एसआईटी टीम का गठन किया गया था. चोरी की घटना में शामिल 5 आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनलोगों ने ही दांतू के दो घरों और बहादुरपुर के एक घर में चोरी की घटना का अंजाम दिया था.
पकड़ाए गए पांच में से तीन आरोपी रिश्ते में भाई हैं
घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों में तीन आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार खेरवार, अंगरक्षक खेरवार और कोहिनूर खेरवार भाई हैं. वहीं रामगढ जिले के कोठार निवासी आशुतोष कुमार उर्फ़ सन्नी और अभय कुमार साव भी घटना को अंजाम देने में शामिल थे. इनकी निशानदेही पर सफ़ेद रंग की हुंडई कार,कांसा एवं पीत्तल के 40 किलो बर्तन, सोना के जेवरात का गलाया हुआ सोना 8.5 ग्राम और गलाया हुआ चांदी 280 ग्राम, बजरंगबली का लॉकेट 1.62 ग्राम, 4500 रुपए नकद, एक सोनाटा कंपनी की गोल्डेन रंग की एक घड़ी बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त औजार भी जब्त किया गया है. एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि ये लोग घटना से पहले रेकी किए थे.
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनाया गया था छापेमारी दल
छापामारी दल में बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई विपिन चंद्र महतो, भजन लाल महतो, राजु कुमार मुंडा, हितनारायण महतो, कुंदन कुमार, विकास कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल थे.
Tags
क्राइम