34वें स्थापना दिवस पर अधिवक्ताओं ने बुजुर्गों संग बांटी खुशियां


अधिवक्ता परिषद झारखंड, बोकारो जिला इकाई द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 34वां स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस  अवसर पर परिषद द्वारा  चास, बोकारो  बैद्यनाथ जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध सेवा आश्रम में वृद्ध जनों को अंग वस्त्र प्रदान कर, मिष्ठान भोजन आदि द्वारा सम्मानपूर्वक सेवा सत्कार किया गया।

रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई 


रात्रि- भोजन की व्यवस्था की गई। साथ ही उनकी समस्याओ से अवगत होकर यथासंभव विधिक एवं अन्य सहयोग के प्रयास किए। इसमें परिषद के ईकाई अध्यक्ष दिनेशलाल श्रीवास्तव, अशोक कुमार मिश्र, उमाकांत पाठक, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश प्रसाद शर्मा ,रविन्द्र नाथ दत्त, धनंजय तिवारी, अंजनी कुमार रूपक, शीतेश कुमार, दीपक कुमार सहित  परिषद के अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

और नया पुराने