33 से 60 महीने तक लाइसेंस अवधि बढ़ाने की मांग, इस्पात मंत्री ने दिया आश्वासन


बोकारो बोकारो स्टील प्लांट के गैर आवासीय बंद पड़े भवनों को लाइसेंस पर देने का मामला भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री के पास पहुंच गया है.  बोकारो स्टील प्रबन्धन ने बंद पड़े गैर आवासीय भवनों को 33 महीने के लाइसेंस पर देने का सर्कुलर जारी किया था.  जिसकी अवधि आठ सितंबर तक है। इस बीच शनिवार को स्थानीय सांसद ढुल्लु महतो भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी के पास पहुंचे तथा एक पत्र देकर लाइसेंस की अवधि 33 महीने से बढ़ाकर 60 महीने करने तथा 50 प्रतिशत विस्थापितों को आवंटित करने उनकी मांग की. बातचीत के क्रम में उन्होंने इस्पात मंत्री को याद दिलाया कि इस सन्दर्भ में उन्होंने सेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश को आठ दिसंबर 2024 को मुलाकात कर एक पत्र दिया था, जिसमें उक्त मांगें की गई थी.  पुनः19 अगस्त 2025 को पत्र देकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई।

इस्पात मंत्री ने सकारात्मक पहल का दिया आश्वासन 

इस्पात मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए इस सम्बन्ध में सकारात्मक पहल करने की बात कही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर तक है। सांसद की मुलाकात के बाद संभावना जताई जा रही है कि अंतिम तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि श्याम गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि सांसद  के इस प्रयास से विस्थापितों को उनका हक मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अम्बिका खवास, सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, दिलीप श्रीवास्तव परमेश्वर महतो, लालजी महतो, सुभाष महतो, विक्रम महतो, मनोज सिंह, अशोक कुमार पप्पू आदि ने सांसद के  इस पहल एवं प्रयास की सराहना की है. 

और नया पुराने