दीपांजलि पैलेस में मांदर की थाप पर गूंजा करम गीत, संस्कृति से जुड़े लोग


झारखंड सांस्कृतिक मंच चास-बोकारो की ओर से दीपांजलि पैलेस में मंच के संस्थापक स्व. राजेन्द्र महतो के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर करम जावा महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी और विशिष्ट अतिथि परिंदा सिंह का स्वागत लोटा पानी से किया गया. उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस महोत्सव में चास, चंदनकियारी और बोकारो की टीमों ने मांदर की थाप पर करम गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

करम परब झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक की पहचान है 

मुख्य अतिथि सावित्री देवी ने कहा कि करम परब झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान है. उस विरासत को बचाने के लिए मंच का योगदान सराहनीय है.  विशिष्ट अतिथि परिंदा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़ा जा सकता है. मंच के संरक्षक सह केंद्रीय अध्यक्ष राजदेव महथा ने कहा कि करम जावा भाई बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक है. कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम महतो ने कहा कि करम जावा महोत्सव कार्यक्रम से हमारी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. संस्कृति को बचाना सबसे जरूरी है, क्योंकि संस्कृति से ही लोगों की पहचान होती है. मौके पर कुम्हार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण प्रजापति, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, किरण बाउरी, हाबुलाल गोराईं भागीरथ शर्मा, पार्वती चरण महतो, ज्योतिलाल महतो, मनोज गोप, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे. 

और नया पुराने