झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बोकारो का सदर अस्पताल में बहुत अच्छी व्यवस्था है, जो गर्व का विषय है. पहले नंबर पर कोडरमा और दूसरे नंबर पर बोकारो सदर अस्पताल की व्यवस्था है.
यहां मरीज आकर लाइन लगाकर अपना इलाज करवा रहे हैं. मैनपावर की कमी पर उन्होंने कहा कि हमने पूरी रिपोर्ट की मांग की है कि किस विभाग में कितने कर्मियों और अन्य स्टाफ की कमी है, उसकी सूची उपलब्ध कराएं। सूची मिलते ही स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा।
डीएमएफटी फंड से लगा लिफ्ट है खराब
डीएमएफटी फंड से लगे लिफ्ट के बंद पड़े रहने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह मेरे संज्ञान में आया है. जिस कंपनी ने इसे यहां लगाया है , उसी कंपनी को बनाना पड़ेगा। अगर मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगा है तो इसे चालू रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का मनोबल कभी नहीं गिराना चाहिए। मनोबल गिरने की वजह से डॉक्टर झारखंड आने में परहेज करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि आजकल माता-पिता अपने बच्चों को मोबाइल पकड़ा देते हैं और उसी मोबाइल को देख-देखकर बच्चे डिप्रेशन के शिकार बनते जा रहे हैं. वहीं नशे की लत से सुसाइड के केस बढ़ते जा रहे हैं. जल्द ही झारखंड में 400 नए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी।
Tags
झारखण्ड