बोकारो परिसदन में आराम कर रहे थे मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी, तभी आया धमकी भरा फोन


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी को रविवार की रात 12 बजे उत्तर प्रदेश से फोन नंबर 7005758247 से धमकी भरा फोन आया. जिसमें धमकी देने वाले ने मंत्री से कहा कि 24 घंटे में आपको उड़ा देंगे। मंत्री ने कहा कि फोन करने वाला शख्स इतनी गंदी और भद्दी बातें बोल रहा था कि उसे कहने भी नहीं बन रहा है. 


जिस वक्त मंत्री को फोन पर धमकी मिली, उस समय मंत्री बोकारो परिसदन में आराम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसी धमकी से हमें कोई डर नहीं लगता है. फ़िलहाल पुलिस को वह नंबर दे दिया गया है. जांच के बाद पता चलेगा कि धमकी देने वाला कौन है. 

और नया पुराने