गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और दोहरीकरण कार्य से कई ट्रेनें रद्द व रूट बदलेंगी


पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन डोमिनगढ़ (04 किमी.) तीसरी लाइन की कमीशनिंग तथा गोरखपुर-नकहा जंगल (05 किमी.) दोहरीकरण की कमीशनिंग काम को लेकर  22 सितम्बर, 2025 को प्री-इण्टरलॉक एवं 23 से 26 सितम्बर, 2025 तक नान इण्टरलॉक कार्य के लिए  ब्लाक दिये जाने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। नान इण्टरलॉक कार्य के उपरान्त 26 सितम्बर, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने से डोमिनगढ़ में होने वाले ट्रेनों  के विलम्बन में कमी आएगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी त्यौहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का चलाना सम्भव होगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक तीसरी लाइन के निर्माण एवं दोहरीकरण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी एवं मांग के अनुरूप गाड़ियाँ अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेंगी। यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, समय पालन में सुधार होगा। इसके साथ ही इस रेलखंड पर खुलने वाली मालगाड़ियों के संचालन समय में भी कमी आयेगी। 

किन ट्रेनों को कब-कब किया गया रद्द 

गाड़ी सं. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल - 24.09.25 को 

गाड़ी सं. 04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल- 26.09.25 को 

गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस - 22 एवं 24.09.25 को

गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 22 एवं 24.09.25 को

गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस - 23.09.25 को 

गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस - 25.09.25 को 

गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस - 23 एवं 25.09.25 को

गाड़ी सं. 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस -22 एवं 24.09.25 को

गाड़ी सं. 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 27.09.25 को 

गाड़ी सं. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस - 29.09.25 को

गाड़ी सं. 15027 सम्भलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस -  25.09.25 से 29.09.25 तक

गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-सम्भलपुर मौर्य एक्सप्रेस -  23.09.25 से 27.09.25 तक

गाड़ी सं. 15033 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - 26 एवं 27.09.25 को

गाड़ी सं. 15034 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - 26 एवं 27.09.25 को

गाड़ी सं. 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस - 25 एवं 27.09.25 को

गाड़ी सं. 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस - 23 एवं 26.09.25 को

गाड़ी सं. 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस - 24 एवं 28.09.25 को

गाड़ी सं. 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस - 24 एवं 27.09.25 को

गाड़ी सं. 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस - 26.09.25 को

गाड़ी सं. 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस - 25.09.25 को

गाड़ी सं. 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस - 23.09.25 को 

गाड़ी सं. 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस - 22.09.25 को 

गाड़ी सं. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - 23.09.25 से 29.09.25 तक

गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - 23.09.25 से 29.09.25 तक

गाड़ी सं. 15089 गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस - 27.09.25 को 

गाड़ी सं. 15090 गोमती नगर-गोड्डा एक्सप्रेस - 26.09.25 को

गाड़ी सं. 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस  - 22 एवं 25.09.25 को

गाड़ी सं. 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस  - 23 एवं 26.09.25 को

गाड़ी सं. 18629 राँची-गोरखपुर एक्सप्रेस  - 26.09.25 को 

गाड़ी सं. 18630 गोरखपुर-राँची एक्सप्रेस  - 27.09.25 को 

गाड़ी सं. 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस  - 23.09.25 से 26.09.25 तक 

गाड़ी सं. 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस  - 23.09.25 से 26.09.25 तक 

गाड़ी सं. 55040 बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर - 20.09.25 से 28.09.25 तक 

गाड़ी सं. 55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर - 20.09.25 से 28.09.25 तक 

गाड़ी सं. 55098 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर - 21.09.25 से 29.09.25 तक  

गाड़ी सं. 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर - 22.09.25 से 30.09.25 तक  

गाड़ी सं. 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर - 22.09.25 से 30.09.25 तक  

गाड़ी सं. 55048 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर - 22.09.25 से 30.09.25 तक  

गाड़ी सं. 55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर - 23.09.25 से 01.10.25 तक 

गाड़ी सं. 55096 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर - 23.09.25 से 01.10.25 तक 

गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस - 25.09.25 को 

गाड़ी सं. 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस - 26.09.25 को

गाड़ी सं. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस - 22.09.25 से 27.09.25 तक

गाड़ी सं. 15274 आनन्द विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस - 23.09.25 से 28.09.25 तक

गाड़ी सं. 15530 आनन्द विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस - 25.09.25 को 

गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनन्द विहार जनसाधारण एक्सप्रेस - 24.09.25 को 

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें  

बरौनी से 22 से 27 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। दरभंगा से 22 से 27 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। ग्वालियर से 26 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। 

आनंद विहार टर्मिनल सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगे 

आनन्द विहार टर्मिनल से 24 सितम्बर, 2025 को खुलने  वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। सहरसा से 23 से 27 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 26 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मुजफ्फरपुर से 26 सितम्बर, 2025 को खुलने  वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। दरभंगा से 23 से 27 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। हावड़ा से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर भी दूसरे रूट पर चलेगी  

काठगोदाम से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-मऊ-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से 21 सितम्बर, 2025 को खुलने  वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनल-राधिकापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। पूर्णिया कोर्ट से 23 से 27 सितम्बर, 2025 तक खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-रायबरेली-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी। अमृतसर से 22 एवं 26 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रायबरेली-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। जयनगर से 24, 25 एवं 27 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। 

अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस को भी रूट बदलकर चलाया जाएगा 

अमृतसर से 21, 23, 25 एवं 26 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। अमृतसर से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से 26 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। अमृतसर से 22 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। गुवाहाटी से 22 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। 

गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस भी बदले रूट से चलेगी 

गुवाहाटी से 24 सितम्बर, 2025 को खुलने  वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। कटिहार से 21 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। अमृतसर से 20 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। चण्डीगढ़ से 24 सितम्बर, 2025 को खुलने  वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे) -सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 

पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का भी रूट बदलेगा  

बान्द्रा टर्मिनस से 21 से 25 सितम्बर, 2025 तक खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।बरौनी से 23 से 26 सितम्बर, 2025 तक खुलने  वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी। पोरबंदर से 25 सितम्बर, 2025 को खुलने  वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर- वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। उदयपुर सिटी से 22 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)- सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। कामाख्या से 25 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। नाहरलगुन से 23 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी।  दरभंगा से 27 सितम्बर, 2025 को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी। 



और नया पुराने