देश के पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को डीपीएस बोकारो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी गीत, संगीत व नृत्य की अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से मनमोहक बहुरंगी छटा बिखेरी। खास बात यह रही कि इस दिन बच्चे शिक्षकों के वेश में नजर आए। अपने-अपने पसंदीदा शिक्षकों का रूप धर उन्होंने विद्यालय की विशेष प्रार्थना सभा एवं अन्य कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया। उत्साह और उत्सव के वातावरण में समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्ज्वलन से किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को पुष्पगुच्छ एवं शुभकामना-पत्र भेंटकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने गुरुवर तुम्हें कोटि नमन... के सुरीले गायन व आर्केस्ट्रा की मनमोहक प्रस्तुति से सबकी भरपूर सराहना पाई। छात्र आशीष का शिक्षकों को समर्पित कविता-पाठ और हेडबॉय प्रिशु आनंद डे द्वारा राष्ट्र-निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर संबोधन भी सराहनीय रहा।
विद्यार्थी देश के भविष्य और शिक्षक भविष्य निर्माता
.jpeg)
Tags
शिक्षा