सेक्टर 4 ई स्थित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार, सम्मानित अतिथि महा सचिव नीरज चौधरी, उपाध्यक्ष बटोही कुमार, अविनाश कुमार प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता- पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से गुरु शिष्य परंपरा चली आ रही है। शिक्षक साधारण नहीं होते है। शिक्षक अद्वितीय, अलौकिक, निर्माणकर्ता होते है। इसलिए शिक्षक पूजनीय हैं।
शिक्षकों के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती
बच्चों ने गुरु में संसार समाया नृत्य कर शिक्षक के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी गुरु वंदना गाकर सबको मोहित कर दिया। कार्यक्रम के मध्य में बच्चों द्वारा शिक्षकों के लिए मनोरंजन के उद्देश्य से विभिन्न तरह के खेल का भी आयोजन किया था। विद्यालय परिसर में अतिथियों के हाथों से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सचिव दिलीप कुमार झा ने अपने संवाद में कहा की आज का दिन शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है. शिक्षक के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। राजेंद्र कुमार ने कहा शिक्षक हमारे जीवन का एक अनमोल रत्न होते है, जो अंधेरे में भी उजाला कर देते है। अपने सपनों से भटकने पर हमें जो सही राह दिखाते है, वह शिक्षक कहलाते हैं। शिक्षकों के मार्गदर्शन ने हमें जीवन में हमेशा आगे बढ़ने और अपने सपनों को सच करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
Tags
बोकारो