बोकारो पुलिस की पहल: ईद मिलादुन्नबी पर्व पर सुरक्षा और भाईचारे की अपील


ईद मिलाद उल नबी पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक,बोकारो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो,  पुलिस निरीक्षक गोमिया अंचल एवं अन्य थाना प्रभारी के साथ बोकारो जिलांतर्गत गांधीनगर ओ०पी० क्षेत्र के जरीडीह बाजार एवं कुरपनिया, तेनुघाट ओपी क्षेत्र के लालबंध, दलालटोला, चंडूबोर, नैनाटांड़, एवं पलानी, कथारा ओ०पी० क्षेत्र के झिरकी एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में जाकर ग्रामीणों एवं शांति समिति के सदस्यों से मिलकर/बातचीत कर त्यौहार को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ भव्य तरीके से हर्षोल्लाष के साथ मनाने की अपील की गईI ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में बोकारो शहर के BS सीटी, सेक्टर 4, सेक्टर 6, सेक्टर 12, हरला, माराफारी थाना क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारी एवं बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

और नया पुराने