ईद मिलाद-उन-नबी पर्व 05 सितम्बर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनायेंगे। इस अवसर पर तकरीर मिलाद, फातिहा, नात-ए-कलाम आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा जुलूस भी निकाला जायेगा। जुलूस में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी के कारण यातायात पर दबाव बढ़ेगा और आमजनों को कठिनाई हो सकती है। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा निम्नलिखित व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
वाहनों का आवागमन कहां और कैसे होगा
एनएच 32 - तेलगड़िया मोड़ से आइ०टी०आइ० मोड़ तक, समय: सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक, सड़क के बायीं ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। सभी वाहन सड़क के दाहिनी ओर से चलेंगे। एन.एच. 32- उकरीद मोड़ से रेल फाटक (बालीडीह) तक, समय: दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक, सड़क के बायीं ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। सभी वाहन सड़क के दाहिनी ओर से चलेंगे। नयामोड़ से उकरीद मोड़ मार्ग में जुलूस के दौरान नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-12 मोड़ – पुलिस केन्द्र मोड़ – उकरीद मोड़ मार्ग से परिचालित होंगे।
एसडीओ चास एवं ट्रैफिक डीएसपी ने किया अपील
गुरुवार को एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने सभी वाहन चालकों एवं आमजनों से अपील किया है कि वह निर्धारित समयावधि में धैर्य एवं सहयोग बनाये रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें। संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश केवल 05 सितम्बर 2025 के लिए प्रभावी रहेगा।