मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जी का बोकारो जिला आगमन हुआ। पेटरवार जिला बॉर्डर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। राज्यपाल चंदनकियारी स्थित स्टेडियम में विनोद बिहारी महतो के 102 वी. जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे थे। राज्यपाल के बोकारो परिसदन पहुंचे, जहां पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
मौके पर ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीपीआरओ रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
झारखण्ड