करमा पर्व पर पंचानन राजबाला स्कूल में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम


करमा के पावन पर्व पर पंचानन राजबाला प्लस टू हाई स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ में करमा के पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया l इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न  छात्र छात्राओं ने नाटक मंचन , कहानी मंचन , लोक नृत्य मंचन और मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिससे कि यह त्यौहार जीवंत हो गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्राचार्य सेवा दास हेंब्रम  , मिथलेश झा ,पवन तिवारी ,राजू साहू , दीपा पंकज ,अरूण मिश्रा , योगिता कुमारी ,रीना कुमारी ,यशोदा,शीला कुमारी , पुष्पा कुमारी ,सोनी कुमारी , जुवंती ,भूपेंद्र नाग ,सुमन मिश्रा और नीतेश कुमार  उपस्थित रहे।  मंच का संचालन उप प्राचार्य पवन तिवारी ने किया।  कार्यक्रम का आयोजन दीपा पंकज के संयोजन में किया गया. 

और नया पुराने