पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास के साथ चास मु. एवं चास महिला थाना प्रभारी की ओर से चास मु. थानांतर्गत डीपीएस स्कूल चास में तथा गांधीनगर ओपी अंतर्गत कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल एवं गोमिया थानांतर्गत उच्च विद्यालय तुलबुल में अन्य पुलिस पदाधिकारी की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रोड सेफ्टी, यातायात नियम, नशा मुक्ति, पोक्सो, डायल 112, डायल 108, डायल 1930, साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए यातायात नियम का पालन करने तथा ड्रग्स का सेवन करने से शरीर पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर, साइबर अपराध से बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।
Tags
बोकारो