मेहनत रंग लाई: बीएसएल कर्मचारी मन्नान अली ने किया बोकारो का नाम रोशन


बोकारो इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में कार्यरत इंजीनियरिंग एसोसिएट मन्नान अली ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने रांची में आयोजित झारखंड स्टेट स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 की 85 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त 2025 को झारखंड स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें राज्यभर से अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच श्री अली ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए यह सफलता अर्जित की। बीएसएल शीर्ष प्रबंधन ने उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

और नया पुराने