नवमी-विजया दशमी पर सख्त प्रशासनिक निगरानी, उपायुक्त ने दिए निर्देश


उपायुक्त अजय नाथ झा ने आज सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को आगामी नवमी एवं विजया दशमी पर्व के दौरान अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने कहा कि आज अष्टमी पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रशासन एवं स्थानीय  लोगों के संयुक्त प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों के समर्पण की सराहना की।

नवमी एवं विजया दशमी के लिए  विशेष तैयारी का निर्देश


उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इस पर्व-अवधि में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से उन्होंने निम्नलिखित निर्देश जारी किए हैं. सभी निर्धारित मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती स्थल पर समय से पूर्व उपस्थित होंगे और पूरी गंभीरता के साथ ड्यूटी निभाएंगे। दोनों एसडीएम चास एवं बेरमो यह सुनिश्चित करेंगे कि बीडीओ, सीओ एवं एसडीपीओ पर्व अवधि में लगातार मैदान में सक्रिय रहें। वे अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और तैनात मजिस्ट्रेटों को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

बीडीओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारी

प्रत्येक बीडीओ अपने प्रखंड के मजिस्ट्रेटों की समय पर तैनाती एवं उपस्थिति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेंगे। तैनाती स्थल से सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की सेल्फी निर्धारित ग्रुप में अनिवार्य रूप से पोस्ट की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति, विलम्ब या लापरवाही को जानबूझकर की गई अवहेलना माना जाएगा, और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने दोहराया कि पर्व के अवसर पर शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे इन निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।


और नया पुराने