ताइक्वांडो में डीपीएस बोकारो के दो विद्यार्थी एसजीएफआई गेम्स में चयनित


दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के दो नन्हे विद्यार्थियों - अयांश पुंज और यश्वी प्रिया ने ताइक्वांडो की विभिन्न जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) गेम्स में अपनी जगह पक्की की है। महज पहली कक्षा में पढ़ने वाले अयांश पुंज ने छोटी उम्र में बड़े कारनामे को चरितार्थ करते हुए अबतक ताइक्वांडो में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीते हैं। रविवार को चास में आयोजित प्रथम दिशोम गुरु जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अयांश ने रजत पदक जीता। इससे पहले 31वीं एवं 32वीं बोकारो जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा तृतीय अंतर विद्यालय जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उसे स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। वहीं, चौथी कक्षा की छात्रा यश्वी प्रिया ने प्रथम दिशोम गुरु जिलास्तरीय प्रतियोगिता के अलावा 31वीं एवं 32वीं बोकारो जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा तृतीय अंतर विद्यालय जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक के साथ सुनहरी सफलता अर्जित की। यश्वी 23वीं राज्यस्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो में रजत पदक विजेता भी रह चुकी है। 

इसी महीने रांची में प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम 

उक्त दोनों ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी अब इसी महीने रांची में एसजीएफआई की ओर से आयोजित राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपने दमखम दिखाएंगे।अयांश और यश्वी सोमवार को अपने माता-पिता के साथ विद्यालय पहुंचे तथा प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचार्य ने उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इतनी कम उम्र में ताइक्वांडो जैसी कठिन विद्या में उनकी उपलब्धि को सराहनीय बताया। साथ ही, उनकी हौसला अफजाई करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने विद्यालय व शहर का नाम गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी। 

और नया पुराने