बोकारो जिला के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कोयला क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता 2025 शुक्रवार को भव्य समापन समारोह के साथ पूर्ण हुई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मैदान में खिलाड़ियों के उत्साह, दर्शकों की तालियों और शानदार आतिशबाजी ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। प्रतियोगिता के विभिन्न खेल इवेंट्स में कोयला प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने कौशल, अनुशासन तथा खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ओवरऑल चैंपियन बनी बोकारो टीम
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (कोयला प्रक्षेत्र) सुनील भास्कर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बोकारो टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया। बोकारो ने कुल 182 अंक, जबकि धनबाद टीम ने 173 अंक हासिल किए। अंकों के इस करीबी अंतर ने प्रतियोगिता में रोमांच भर दिया।आइजी भास्कर ने विजेता टीमों को पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। मौके पर खिलाड़ियों के चेहरों पर उमंग और गर्व साफ झलक रहा था।
नियमों का पालन करते हुए आप सबने मेडल जीताः आइजी
पुलिस महानिरीक्षक ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आप सबने नियमों का पालन करते हुए मेडल जीता है। सभी प्रतिभागियों ने अपना बेस्ट दिया। सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। आगे भी इसी तरह मेहनत करें और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर कोयला प्रक्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने प्रतिभाओं को निखारने में कोचों और विभागीय अधिकारियों के योगदान की भी सराहना की।
समापन समारोह में उपायुक्त, डीडीसी समेत वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
समारोह में उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सेवानिवृत डीआइजी जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आयोजन समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं खिलाड़ी आदि उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और प्रतियोगिता को अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, शॉट पुट, रिले रेस सहित कई इवेंट्स आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने कठोर परिश्रम, फिटनेस और सामूहिक भावना का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन के सफल संचालन में पुलिस विभाग की तैयारियाँ और जिला प्रशासन का समन्वय अत्यंत प्रभावी रहा। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी प्रबंधन तथा खिलाड़ियों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
खेल–संस्कृति और अनुशासन के संग बोकारो ने जीता सभी का दिल
प्रतियोगिता ने ना केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि विभिन्न जिलों के जवानों और प्रतिभागियों के बीच आपसी संवाद, मित्रता और टीमवर्क को भी मजबूत किया। बोकारो जिला खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और प्रेरणादायी वातावरण के कारण विशेष रूप से सराहा गया। जानकारी हो कि, प्रतियोगिता में बोकारो और धनबाद जिले के कुल 224 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

.jpeg)