भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस, वन्देमातरम के 150 गौरवशाली वर्ष होने और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महापुरूषों को सम्मान दिया है. देश के मौजूदा भौगोलिक स्थिति को बनाने में अहम योगदान देने वाले देश के पहले गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती भाजपा ने देश स्तर पर मनाया पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसी तरह राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् प्रकाशन के 1अक्टूबर को 150 साल पूरा होने पर पार्टी ने 7नवम्बर को देश 150 जगहों पर सामूहिक वन्देमातरम गान का आयोजन किया जिसके तहत राज्य में 7 जगहों पर किया गया शेष जिलों में अलग अलग तिथि को वन्देमातरम का गान साथ विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसी तरह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 15 नवंबर को पूरे राज्य में जनजातीय गौरव दिवस मनायेगी. यह बात झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा ने कही.
उलिहातू जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
वर्मा ने सेक्टर 01 स्थित बोकारो परिसदन में प्रेस से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने इस दिन को विशेष रूप से जनजातीय नायकों की स्मृति व उनके संघर्ष को सम्मान देने के लिए समर्पित किया है. वर्मा ने बताया कि खूंटी जिले में कार्यक्रम आयोजित होगा. पार्टी नेता व कार्यकर्ता बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु पहुंचेंगे. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. प्रदीप वर्मा ने कहा : बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आदिवासी आंदोलन को नई दिशा दी. उनका संघर्ष देश के आत्मसम्मान व अधिकारों की लड़ाई था.वर्मा ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस को लेकर पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है. जो समय-समय पर आयोजित होगी. 15 नवंबर को भाजपा बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायेगी. पहले यह कार्यक्रम राज्य में होते थे, अब पूरे देश में मनाया जायेगा. 14 नवंबर को राज्य के सभी जनजाति के शहीदों के स्थल की सफाई की जायेगी. 15 नवंबर को शहीदों के स्थल पर दीप जलाये जायेंगे. इस दौरान बुद्धजीवियों के बीच संगोष्ठी आयोजित होगी.
भाजपा हमेशा से बिरसा मुंडा को सम्मान दी है
वर्मा ने कहा कि झारखंड को जिसने बेचा व खरीदा, वह राजनीतिक दल सत्ता में बैठे हैं. पहले राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय बिरसा मुंडा को याद करती थी. अब उनके नाम पर वोट ठगने का काम किया हैं. जब केंद्र में भाजपा की सरकार आयी, तो बिरसा मुंडा को सम्मान देने का काम किया. 15 नवंबर 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अलग राज्य की स्थापना कर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजली दी. मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय, संजय त्यागी, अनिल स्वर्णकार,कुमार अमित ,मुकेश राय गौर रजवार, शंकर रजक, लक्ष्मण नायक, रघुनाथ टुडू, वीरभद्र प्रसाद, माथुर मंडल,मंटू राय,ब्रज दुबे,धर्मेन्द्र महथा,सुजीत चक्रवर्ती, दिनेश यादव विक्की राय,विनय किशोर बिक्रम महतो, कनक बादशाह, निमाई महथा ,राजू मालाकार, गोपाल साव, करमचंद आदि मौजूद थे.
