बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने में बाधा बन रहे झुग्गी झोपड़ियों को हटाने का काम शुरू किया गया. 12 मोड़ के अंग्रेजी शराब की दुकान के बाद से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सबसे पहले टेंट हाउसों को हटाया गया. उसके बाद हनुमान मंदिर के आसपास बने सभी झुग्गी झोपड़ियों पर जेसीबी चलाया गया. इस काम के लिए दो जेसीबी लगाए गए थे. एयरपोर्ट की चहारदीवारी से सटे लगभग 40 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया.
माइक से लोगों को अपने-अपने सामान हटाने की जा रही थी अपील
बीएसएल के कर्नल शेखावत माइक के माध्यम से लोगों को अपने अपने सामान हटाने को कह रहे थे. साथ ही यह भी कह रहे थे कि जेसीबी के आसपास कोई भी नहीं रहें। जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट सत्यबाला सिन्हा मौजूद थी. साथ में बीएससिटी थाना, सेक्टर 4 थाना सहित तीन-चार थाना के प्रभारी दल-बल के साथ मौजूद थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व बीएसएल के सिक्योरिटी इंचार्ज आलोक चावला कर रहे थे. साथ में संपदा न्यायालय के एस्टेट ऑफिसर पीके सिन्हा भी मौजूद थे.
जेसीबी के लगते ही लोग हटाने लगे सामान
एयरपोर्ट से सटे झुग्गी झोपड़ियों को पहले ही हटाने का नोटिस दिया जा चुका था. इसके बावजूद लोगों ने सामान नहीं हटाए थे, लेकिन जैसे ही जेसीबी की आवाज सुनाई देने लगी, लोग अफरा-तफरी में अपनी सामानों को हटाने लगे. बीएसएल के सिक्योरिटी इंचार्ज आलोक चावला ने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन में जो भी अवैध झुग्गी झोपड़ियां बाधक बनेगी, उन सभी को हटाया जाएगा। सोमवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
Tags
झारखण्ड


