महोत्सव में तैनात अधिकारियों को अच्छे से कर्तव्य पालन करने का निर्देश


गोमिया प्रखंड के ललपनिया में लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं।  इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने  महोत्सव स्थल समीप फुटबॉल मैदान (टेंट सिटी परिसर) में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रिफिंग दी। ब्रिफिंग के दौरान डीसी अजय नाथ झा ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण निष्ठा,अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक किसी अधिकारी का रिप्लेसमेंट नहीं आता, वह अपने कर्तव्य स्थल को नहीं छोड़े। हर अधिकारी यह ध्यान रखें कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालु लुगु बाबा के अतिथि हैं, और उनकी सेवा करना हमारा दायित्व है।डीसी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता और सहयोगपूर्ण व्यवहार रखें, ताकि सभी को लुगु बाबा के दरबार में आने का सकारात्मक और श्रद्धापूर्ण अनुभव मिले।

एसपी ने कहा - संयम, संवाद और समन्वय रखें अधिकारी


एसपी हरविंदर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी संवाद और समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी आपस में मोबाइल नंबर साझा करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क स्थापित हो सके। कहा कि, किसी श्रद्धालु या व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। ड्रेस कोड का अनुपालन और शालीन आचरण आवश्यक है। एसपी ने बताया कि प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा निगरानी, यातायात प्रबंधन और आपात सेवाओं की तत्पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है।

एसडीओ और एसडीपीओ ने दी  जानकारी

इस अवसर पर एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ और एसडीपीओ बी.एन.सिंह ने महोत्सव स्थल की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, ड्यूटी चार्ट, पार्किंग, रूट प्लान और संचार व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। द्वय अधिकारियों ने कहा कि सभी तैनात कर्मी अपने निर्धारित स्थल पर सतर्कता और समर्पण के साथ ड्यूटी करें। लुगुबुरू महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा – तीनों पहलुओं को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने टेंट सिटी, बस सेवा, स्वास्थ्य शिविर, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता टीमों को सक्रिय कर दिया है।



और नया पुराने