महिला का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोपी गया जेल


बालीडीह थाना क्षेत्र की निवासी पीड़ित एक महिला का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाकर ब्वॉय फ्रेंड ने वायरल कर दिया। महिला को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने थाने में लिखित आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार कुछ दिनों पहले पीड़ित महिला अपने पुरुष मित्र से मिलने गई थी. उस दौरान उस पुरुष मित्र कुर्मीडीह निवासी विक्की कुमार ने पीड़िता के साथ अंतरंग वीडियो बना लिया।  जिसकी जानकारी पीड़िता को नहीं थी. पीड़ित महिला को इस बात की जानकारी तब हुई, 

आरोपी का पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास 

जब 17 दिसंबर को वह वीडियो वायरल हो गया. उसके बाद महिला ने थाना पहुंचकर आवेदन दी. पीड़ित महिला के आवेदन के बाद आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. उसके बाद आरोपी विक्की कुमार, पिता- सत्येन्द्र सिंह, सा०-कुर्मीडीह, थाना-बालीडीह, जिला-बोकारो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन्होने अपना अपराध स्वीकार किया है तथा इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है। पकड़ाए व्यक्ति विक्की कुमार का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी है।



और नया पुराने