ठंड में लापरवाही पर उपायुक्त सख़्त, देर रात शहर का किया औचक निरीक्षण



जिले में अचानक कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, ऐसे में राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं मिलने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराज़गी जताई। उपायुक्त ने साफ कहा कि आम जनता को राहत पहुंचाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर के चास क्षेत्र में अलाव व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उपायुक्त ने चास सीओ से तत्काल स्पष्टीकरण पूछने का अपर समाहर्ता को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इस बाबत सभी अंचलों , नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरों को राशि एवं निर्देश उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही बीएसएल नगर प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि बीएस सिटी के सभी महत्वपूर्ण चौक–चौराहों पर 24 घंटे के भीतर अलाव की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को भी अपने–अपने प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय दौरा कर अलाव जलाने की स्थिति का वास्तविक जायजा लेने और व्यवस्था को प्रभावी बनाने को कहा।

अलाव की व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश 

देर रात निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सेक्टर वन–सी राम मंदिर, 12 मोड़, दुंदीबाग बाजार मोड़, नया मोड़–बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आइटीआइ मोड़, धर्मशाला मोड़ चास सहित कई अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस क्रम में केवल नगर निगम चास द्वारा धर्मशाला मोड़ में अलाव की व्यवस्था पाई गई। शेष अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि ठंड से राहत के लिए अलाव जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जनता की परेशानी में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह तत्परता के साथ करें। मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।


और नया पुराने