बोकारो मीडिया क्लब ने क्रिएटिव 11 को 74 रनों से हराया


रविवार को चीरा चास के एनपी क्रिकेट मैदान पर बोकारो मीडिया क्लब व क्रिएटिव क्लासेस के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। जहां बोकारो मीडिया क्लब ने शानदार 74 रनों से जीत दर्ज की। मीडिया क्लब के कप्तान राजेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए। शुभम कुमार ने सर्वाधिक 57, मनीष राय 44,  धर्मनाथ कुमार 33, चंदन सिंह 23 व विवेक झा ने 21 रनो का योगदान दिया। 

क्रिएटिव क्लासेस की टीम 110 रन पर ही सिमटी 

जवाबी पारी खेलते ही क्रिएटिव क्लासेस की टीम 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी।  क्रिएटिव 11 के रजत कुमार 17, भानु प्रताप सिंह 22, अमित 12, अभिजीत उपाध्याय  11, रौनक सिन्हा 45 व अविनाश कुमार ने 2 रन बनाए। मौके पर राहुल श्रीवास्तव, अमन अग्रवाल, कुलदीप सिंह, कुंदन यादव, रंजन सिन्हा, बिनय कुमार, एमके झा, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, कृष्णा चौधरी, राममूर्ति प्रसाद, सुनील महतो, राजेश राज, अभय कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

और नया पुराने