घना कोहरा के बावजूद दूसरे रविवार को हैप्पी स्ट्रीट रहा गुलजार


घने कोहरे और ठंड के बावजूद चौथे संस्करण के दूसरे रविवार को भी हैप्पी स्ट्रीट गुलजार रहा. शहर वासियों का उत्साह देखते बन रहा था. कहीं योग तो कहीं संगीत पर थिरकते बच्चे। वहीं कई जगहों पर विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए थे. कहीं चाय-कॉफी तो कहीं पर इडली के स्टॉल पर लोग स्वाद लेते दिखे। महिलाएं भी हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर थिरक रही थी. 


छऊ नृत्य का नजारा भी आकर्षक रहा 

पहले रविवार की अपेक्षा दूसरे रविवार को हैप्पी स्ट्रीट में ज्यादा भीड़ देखने को मिली। ऐसा लग रहा था मानों सुबह का यह नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. ऐसा लग रहा था, मानों लोगों के उत्साह के सामने ठंड ही भाग गई है. उत्साह के आगे ठंड बेअसर दिखी। कई जगहों पर छऊ नृत्य का नजारा देखने को मिला। 

और नया पुराने