मोक्ष के इंतजार में पड़े 16 अस्थि कलशों को दामोदर में किया गया प्रवाहित


पिछले 24-25 सालों से चास शमशान घाट में  16 अस्थि कलश मोक्ष के इंतजार में पड़े हुए थे. अचानक जब इस ओर शमशान घाट काली मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की नजर पड़ी तो उनके मन में यह भावना जागृत हुई कि इन अस्थि कलशों का विसर्जन पूरे विधि विधान से करवा दी जाए ताकि इन्हें भी मोक्ष की प्राप्ति हो सके. उसके बाद इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्रशासनिक पहल की गई. उसके बाद चास एसडीओ प्रांजल ढांडा की मौजूदगी में गुरुवार को दामोदर नदी के तट पूरे विधि विधान से सभी अस्थि कलशों का विसर्जन किया गया. 


जिन्हें अपनों ने भुला दिया उन्हें गैरों ने दिलाया मोक्ष 

इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य गोपाल मुरारका ने कहा कि पिछले 24-25 सालों से ये अस्थि कलश रखे हुए थे. इसमें से कुछ ने लापरवाही से तो किसी ने जान-बूझकर अपनों को भुला दिया था. हेल्पिंग हैंड्स के प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा अस्थि कलश को प्रवाहित करके मन सुकून मिल रहा है कि अब उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। मौके पर मजिस्ट्रेट जय कुमारी, पप्पू चौधरी, अजय पांडेय, कार्तिक बाबा,रितु रानी सिंह, संजय सोनी व विजय शर्मा आदि मौजूद थे. 

और नया पुराने