विद्यार्थियों के भीतर छिपी कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में स्टार कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इसका फाइनल राउंड शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य और दृश्य-कला में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मंच पर उतरे हुनर के भावी सितारों ने जमकर अपने जौहर दिखाए। विद्यालय के कालीदास कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बैंड कैटेगरी में आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता से हुई, जिसमें की-बोर्ड, गिटार, क्लैप बॉक्स व अन्य वाद्य यंत्रों पर प्रतिभागियों ने जोश से भरी ऊर्जावान प्रस्तुति दी। उन्होंने सुर-ताल व लयकारी का आकर्षक सम्मिश्रण तथा उत्कृष्ट सामंजस्य प्रस्तुत किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अर्का राज एवं ग्रुप को प्रथम स्थान मिला। विराज झा एवं टीम दूसरे, तो रुद्रांग्सु रॉय एवं उसकी टीम तीसरे स्थान पर रही।
एकल गायन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
इसके बाद एकल गायन प्रतियोगिता में यू. चारुकेशी ने का से कहूं सखी मैं... की सुरीली प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैष्णवी प्रिया ने फेरो न नजर से नजरिया... और अवनी अनन्या पांडेय ने रघुकुल रीत... की सुंदर पेशकश कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, एकल नृत्य प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने शारीरिक स्फूर्ति और लयबद्धता का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। इसमें प्रथम स्थान पर रही वर्तिका दुबे ने मां काली का रूप धरकर रक्तबीज संहार का दृश्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राप्ति मिश्रा ने शास्त्रीय भरतनाट्यम की प्रस्तुति कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, नृत्य के जरिए देशभक्ति के जज्बे को जीवंत रूप में दर्शाने वाले रिमिक बी. सूर्या मंडल और कृष्ण-भक्ति एवं शृंगार-रस पर आधारित भरतनाट्यम प्रस्तुत करने वाली छात्रा शान्वी श्रेया ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस गंगवार ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि हर विद्यार्थी अपने-आप में प्रतिभावान है। हार-जीत से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है। बच्चे हुनर के प्रति अपना जुनून बनाए रखें। विद्यालय उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने तथा तराशने का हर अवसर और मंच प्रदान करने की दिशा में कटिबद्ध है।
Tags
झारखण्ड

