किड्स केयर एकेडमी में तीन वर्षीय अबोध बच्ची की स्कूल में होमवर्क नहीं बनाने पर बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 ए किड्स केयर एकेडमी का है। इस स्कूल का संचालन संध्या चौधरी के द्वारा किया जाता है। सेक्टर 8 की रहने वाली ऋषिका कुमारी स्कूल में जब पहुंची तो होमवर्क नहीं बनाने को लेकर स्कूल की एक शिक्षिका ने उसके बाल को पकड़कर पिटाई कर दी। जिसमें बच्ची के दोनों गाल और सिर पर चोट आई। जिसकी जानकारी उसने आकर अपनी मां को दी. पिता ने चास एसडीएम से इसकी शिकायत की. उसके बाद शनिवार सुबह मजिस्ट्रेट सत्यबाला सिंह सहित अन्य कर्मी जांच के लिए स्कूल और बच्ची के घर पहुंचे।
रिपोर्ट चास एसडीओ को सौंपा जाएगा
मजिस्ट्रेट सत्यबाला सिंह ने बताया कि स्कूल की संचालिका ने गलती स्वीकार की और कहा कि बच्ची के भविष्य के कारण ही उसने ऐसा किया है. लेकिन सत्यबाला सिंह ने कहा कि बच्ची को मारना पीटना कहीं से भी सही नही है। बच्ची को चोट भी आई है. जांच रिपोर्ट एसडीएम को दिया जाएगा। आगे की कार्रवाई उनके निर्देश पर होगी। वहीं पिता ऋषितोष कुमार ने कहा कि बच्ची घबराई हुई है, वह चाहते हैं कि मेरी बच्ची के साथ जो हुआ है, वह अन्य किसी बच्ची के साथ नहीं हो। बच्ची के पिता ने राजद नेता घनश्याम चौधरी पर धमकी देने का आरोप लगाया है, लेकिन इस संदर्भ में राजद नेता घनश्याम चौधरी ने कहा कि इसमें बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. पढ़ाई के लिए डांट-फटकार के दौरान बच्ची को थोड़ी चोट लग गई थी.
Tags
झारखण्ड
