सेक्टर 4 एफ स्थित एजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को दूसरे दिन आईएफएस एओ बोकारो फारेस्ट डिविजन संदीप शिंदे, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के अधिशासी निदेशक, कार्मिक विपिन कुमार सिंह,एमजीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के बिशप एचजी एलेक्सीओक्स मार यूरेबियस, एमजीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के शिक्षा अधिकारी फादर रेजी सी वर्गीस, स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस, स्कूल के सचिव जार्ज कोशी, सेंट मेरी स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर दीनू एम डैनियल व संस्थापक सदस्य पीए जकारिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संदीप शिंदे ने कहा कि हम सबको मिलकर प्रकृति को बचाए रखने के लिए नए वर्ष के अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना है ताकि यह धरती लंबे समय तक सुरक्षित रहे तथा कठिन परिश्रम से ही जीवन में सफलता हाथ लगेगी। इसलिए विद्यार्थियों को लक्ष्य साधकर कठिन परिश्रम करना चाहिए। एमजीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के बिशप एचजी एलेक्सीओक्स मार यूरेबियस ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
एमजीएम कला अकादमी का किया गया उद्घाटन
इस दौरान एमजीएम कला अकादमी का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि अकादमी में बच्चों के बेहतर सुविधा व संसाधन मुहैया कराया गया है। यहां बच्चों को गायन, वादन व नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस दौरान सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथि ने तनुश्री मंडल, सुमंत मुखर्जी, कुमार ऋष्ज्ञिकेश, पूर्वी रिटोलिया, इशिका नायरा, श्रेया चक्रवर्ती, अदिति गोस्वपामी, अर्णव पराशर के अलावा कक्षा 11 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रोशनी रानी, सक्षम झा, सत्यम शाही, प्रिंस कुमार, अर्चना गोस्वामी, तन्मय कुमार, आयुष झा, चिराग पांडेय, रोहित कुमार, शिफा आफरीन, श्रेयांश श्रीवास्तव, प्राची ओझा, तनुश्री मंडल, यशराज आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर उप प्राचार्य राखी बनर्जी, शैक्षिक निदेशक जार्ज जोसफ, विभिन्न विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षिक, शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे।
Tags
झारखण्ड

