30 नवंबर को नया मोड़ में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ गाली-ग्लौज एवं हाथापाई करने के चार नाबालिगों को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है. दिन के चार बजे के करीब कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह ड्यूटी पर तैनात थे. उसी समय 4 नाबालिग युवक एक स्पेलण्डर मोटरसाइकिल से सेक्टर 12 मोड़ की ओर से आ रहे थे. उस समय कांस्टेबल ने उन्हें हाथ से रोकने का इशारा किया तो चारों नाबालिगों ने गाड़ी रोककर उनके साथ गाली-ग्लौज एवं हाथापाई की। जब कांस्टेबल द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो एक नाबालिग युवक ने तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उसके बाद चारों फरार हो गए.
देशी रिवाल्बर व बाइक बरामद
घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, नगर आलोक रंजन को एक टीम बनाकर घटना में शामिल युवकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार छापामारी टीम द्वारा उक्त घटना में शामिल चारों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया। उनके पास से एक देशी रिवाल्वर, और एक के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व दो मोबाइल बरामद किया गया गया। छापामारी दल में बीएससिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार आदि शामिल थे.
Tags
क्राइम
