26 से 29 दिसंबर तक बोकारो में होगी राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता


राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 2025 के आयोजन से संबंधित एक बैठक का आयोजन उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में दिनांक 26 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग 500 महिला प्रतिभागी भाग लेंगे। रहने, खाने एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में की जाएगी। 

प्रतियोगिता के लिए समिति का होगा गठन 


इसके लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला खेल पदाधिकारी कार्यरत रहेगी। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, असम, मणिपुर, मेघालय, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के खिलाड़ी शामिल होंगे। कला संस्कृति सामाजिक सरोकार को दर्शाता हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेडिकल की एक समर्पित दल कार्यरत रहेगी जो आवश्यकता पड़ने पर खिलाड़ियों को चिकित्सा मुहैया कराएगी। संपूर्ण प्रतियोगिता संपन्न करने के लिए समिति एवं उप समिति गठित किए जाएंगे।


और नया पुराने