उकरीद मोड़ से नया मोड़ एवं गरगा पुल अमृत पार्क तक सड़कों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण


शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने की दृष्टिकोण से उकरीद मोड़ से नया मोड़ एवं गरगा पुल अमृत पार्क तक सड़कों के दोनों किनारे जिला प्रशासन की सौंदर्यीकरण की योजना है। इस बाबत मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी सहयोगियों डालमिया सीमेंट, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीएसएल के प्रतिनिधियों के साथ की गई। प्रारंभिक योजना अनुसार सड़क के दोनों किनारे पर ग्रीन बेल्ट अवधारणा को संपोषित करता हुआ सड़कों के दोनों किनारों पर प्लांटेशन किए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे एवं सौंदर्यीकरण के इस योजना के तहत नया मोड़ बिरसा मुंडा चौक को विशेष रूप से सजाया जाएगा।

सड़क किनारे जादुई पेंटिंग का दिखेगा नजारा 


इसी प्रकार उकरीद मोड़ का भी चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार दुंदीबाग एवं शिबू सोरेन स्मृति भवन के पास अवस्थित शिबू सोरेन स्क्वायर का भी विशेष रूप से पर्यावरण व स्वच्छता के अनुरूप तैयार किए जाएंगे। सड़कों के किनारे जादुई पेंटिंग के साथ-साथ आधुनिक कलाकृतियां भी उकेरी जाएगी। संपूर्ण योजना को तैयार करने में आर्किटेक्चर इंजीनियर का मदद लिया जाएगा। सभी कार्यों को योजना बंद तरीके से संपन्न करने हेतु एक कमेटी गठित होगी। साथ ही उपायुक्त की अध्यक्षता में एक मेंटेनेंस कमेटी होगी जो निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रखरखाव का कार्य करेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार,  सी.जी.एम., टी.एंड ए विभाग, बीएसएल, सी.जी.एम., एसेट मैनेजर ओएनजीसी, यूनिट प्रमुख, डालमिया सीमेंट (बीआईएडीए), क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद सहित अन्य उपस्थित थे।


और नया पुराने