इजरी नदी में तैरता मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप


बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरा के समीप इजरी नदी में तैरता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सुबह ग्रामीणों ने ईजरी नदी में तैरते इस अज्ञात शव को देखा तो पिंड्राजोरा थाना पुलिस को सूचना दी.  इसके बाद पुलिस की मदद से शव को पानी से निकाला गया.  शव की पहचान नहीं हो पाई है. इधर ग्रामीणों ने भी इस क्षेत्र का होने से इनकार किया है वहीं पुलिस इस अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि इसकी पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है. 

और नया पुराने