वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय की पत्नी रीना पांडेय को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि


बोकारो परिसदन में आज सभी पत्रकारों ने एक शोकसभा आयोजित कर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय की पत्नी स्वर्गीय रीना पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिले भर से जुटे पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि रीना पांडेय  एक सरल, मिलनसार और संस्कारी व्यक्तित्व वाली महिला थीं, जिनका जाना पत्रकार समुदाय के लिए भी गहरी क्षति है। इस दुःख की घड़ी में सभी ने पांडे परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की कामना की।


हमेशा पांडेय परिवार के साथ है पत्रकार समाज 

इस मौके पर अमरनाथ पोद्दार, चूमन कुमार, मनीष सिंह, अरविन्द सिंह,संजीव कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, मृत्युंजय शर्मा, पंकज सिंह, हेमंत कुमार,मुकेश झा,, परमेश्वर मण्डल, नितेश वर्मा, कृपा शंकर,बिजय सिंह,नीरज सिंह,कैलाश गोस्वामी, हिमांशु वर्मा, सुरेन्द्र सावंत,हिमांशु कुमार, जयलक्ष्मी, अजीत कुमार, रजत नाथ,सुरेंद्र कुमार,अमर कुमार,सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे। सभी ने एकस्वर में कहा कि पत्रकार समाज हमेशा पांडे परिवार के साथ खड़ा रहेगा।

और नया पुराने