विगत कुछ दिनो से बोकारो जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी चार पहिया व 6 पहिया गाड़ियों एवं टोटो से बैटरी की चोरी की घटना लगातार हो रही थी। इसके आलोक में विभिन्न थानाओं में अलग अलग काण्ड दर्ज किए गए थे। बैटरी चोरी के आलोक में बालीडीह थाना में बालीडीह थाना काण्ड सं0-293/25 एवं 16/2026 दर्ज किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि उक्त घटना के उदभेदन एवं रोकथाम के लिए मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए उपरोक्त काण्डों का सफल उदभेदन करते हुए बोकारो जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का उदभेदन किया गया है। इस गिरोह का मास्टर माइंड धीरज कुमार वर्मा है. जिनके विरूद्ध पूर्व से भी चोरी के काण्ड दर्ज है।
गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर बरामद हुए 46 बैटरी
गिरोह के सदस्यों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया है कि टोटो का बैटरी काफी महंगा होता है, जिसके कारण इनलोगों के द्वारा बैटरी चोरी कर खपाया जाता था। इस प्रकार इस गिरोह में शामिल सभी सदस्यों के साथ-साथ चोरी का बैटरी खरीदने वाले व्यक्ति को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा इनके निशाहदेही पर चोरी गए कुल 46 बैटरी, घटना में प्रयुक्त एक टोटो, एक पल्सर मोटरसाईकिल एवं चोरी करने में उपयोग में लाए जाने वाले कटर, पिलास एवं अन्य समान को भी बरामद किया गया है।
पांच को किया गया गिरफ्तार
इस गिरोह के खुलासा एवं सदस्यों की गिरफ्तारी हो जाने के कारण बोकारो जिला में दर्ज कुल 07 बैटरी चोरी के काण्डों, जिनमें बालीडीह थाना में दर्ज 02 काण्ड, सेक्टर 12 थाना में दर्ज 03 काण्ड, पिण्ड्राजोरा थाना में दर्ज 01 काण्ड, बीएससिटी थाना में दर्ज 01 काण्ड का उदभेदन हुआ है। इस प्रकार भविष्य में इस गैंग के पकड़ाने से बैटरी चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगी। गिरफ्तार आरोपियों में सोनाटांड़ के धीरज कुमार वर्मा, एलएच के प्रथम कुमार, रौशन कुमार, राजेंद्र नगर के पियूष कुमार, जैनामोड़ के महेश कुमार महतो के नाम शामिल हैं.
