बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी गांव में तीन दिन पहले क्रिकेट खेल के दौरान हुए विवाद ने मंगलवार को मारपीट का हिंसक रूप ले लिया। बबलू मिश्रा ने बताया कि क्रिकेट खेल के विवाद को आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया था. जिसमें दोनों पक्षों में यह तय भी हुआ था कि अब हमलोग नहीं लड़ाई करेंगे, लेकिन मंगलवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट किया गया. जिसमें दोनों पक्षों को मिलाकर करीब 8 लोग घायल हैं.
सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती
घटना में दोनो पक्षों के 72 वर्षीय गोपाल ठाकुर, 55 वर्षीया सावित्री देवी, 35 वर्षीय मनोज ठाकुर, 30 वर्षीया प्रतिमा देवी, अंजना देवी व अनुज ठाकुर, 29 वर्षीय किशोर ठाकुर व 25 वर्षीय निलेश ठाकुर घायल हुए हैं। इधर घटना की सूचना मिलने पर भोजूडीह ओपी प्रभारी कुंदन कुमार दल बल के साथ गांव में पहुंचकर शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिए। बताया गया कि दोनो पक्षों में विगत कई दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी,जिसे सलटाने का प्रयास भी किया गया था,परंतु आज दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
Tags
क्राइम
